logo

राजस्थान में नए जिलों की कवायद... रामलुभाया कमेटी के प्रस्ताव अंतिम दौर में मार्च से पहले कमेटी दे सकती रिपोर्ट, कोटप

राजस्थान में नए जिलों की कवायद...

रामलुभाया कमेटी के प्रस्ताव अंतिम दौर में मार्च से पहले कमेटी दे सकती रिपोर्ट, कोटपूतली,बालोतरा, फलोदी, डीडवाना या कुचामन, ब्यावर, नीमकाथाना, भिवाड़ी के नाम सबसे आगे तथा साथ ही सांभरलेक, शाहपुरा, दूदू, विराटनगर, फतेहपुर, शेखावटी, श्रीमाधोपुर, खंडेला, उदयपुरवाटी, बहरोड, खैरथल, भिवानी, नीमकाथाना, बाड़मेर का बालोतरा और गुड़ामालानी, पोकरण, ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज किशनगढ़, मकराना, मेड़ता सिटी, सुजानगढ़, रतनगढ़, जसवंतगढ़, लादनू, अनुपगढ़, सूरतगढ़, घडसाना, श्रीविजयनगर, नोहर, भादरा, नोखा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, डीग, बयाना, कामां, नगर, गंगापुर सिटी का नाम जिला बनाने की मांग में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रो मे आने वाले गाँवो, कस्बों को जिला मुख्यलाय से दूरी 200 किमी के आस पास है, इसीलिए यहाँ के लोगो को परेशानियाँ उठानी पड़ती है।

reporting by @SᴀᴛᴠᴇᴇʀLᴏᴅᴡᴀʟ

15
17267 views
3 comment  
  • Satveer Lodwal

    Share this new with Everyone

  • Satveer Lodwal

    क्या आपके क्षेत्र का नाम भी आया इसमें

  • Satveer Lodwal

    आप कौन से क्षेत्र में आते हो